Surya Grahan 2019 : सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार करें ये उपाय | Boldsky

2019-12-26 26

The last solar eclipse of the year has started. The special thing about this eclipse is that Pancha Grahi Yoga is also being made on this day. That is, there are five planets in Sagittarius along with the Sun. Know the Upay to be performed by all zodiac signs to avoid the bad impact of Surya Grahan in their lives.

साल का आखिरी सूर्य ग्रहण लग चुका है. इस ग्रहण की खास बात ये है कि इस दिन पंच ग्रही योग भी बन रहा है. यानी सूर्य के साथ धनु राशि में पांच ग्रह हैं. गुरुवार के दिन पड़ने की वजह से साल का आखिरी सूर्य ग्रहण खास बन जाता है. जानें सूर्य ग्रहण के बुरे प्रभाव से बचने के लिए राशिनुसार क्या उपाय करना सही होगा । इसके अलावा एक खास बात और है कि ये ग्रहण धनु राशि में लग रहा है और धनु राशि का स्वामी भी गुरु है. ज्योतिष शास्त्र में धन का स्वामी गुरू को माना गया है.

#SuryaGrahan2019 #SuryaGrahanZodiacSigns #SolarEclipseUpay

Videos similaires